Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
टॉप न्यूज़पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

वन विभाग ने मैनाटाड़ हाई स्कूल में लगाये दर्जनाधिक पेड़, मनाया वन महोत्सव

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: बेतिया वन प्रमंडल और रामनगर वन क्षेत्र के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय से सटे हाई स्कूल मैनाटाड़ के खेल ग्राउंड में 75 वां वन महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर विधायक वीरेंद्र गुप्ता, बेतिया डीएफओ अतीश कुमार और मौजूद ज़नप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों ने दर्जनाधिक फलदार व छायेदार वृक्ष लगायें।साथ ही लगाये गये पेड़ पौधे के सुरक्षा का भी संकल्प लिया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर विधायक वीरेंद्र गुप्ता और बेतिया डीएफओ अतीश कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन मेरी एडलिन ने किया।

वहीं विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि वृक्ष का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। जीवन पर्यन्त हमें ऑक्सीजन प्रदान करता है।यदि हम खुशी के पावन अवसरों पर पौधारोपण करने व पौधे उपहार स्वरूप देने की परंपरा शुरू करने का निश्चय करें तो निसंदेह अल्प समय में ही धरा वृक्षों से हरी-भरी हो जाएगी। हम सबों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।

वहीं डीएफओ अतीश कुमार ने कहा कि वृक्ष ही पर्यावरण के रक्षक हैं ।इसलिए हमें पौधा लगाने के साथ ही बड़ा होने तक देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। पेड़ पौधों,पर्यावरण के साथ मानव और पशु पक्षी एक दूसरे पर पारस्परिक निर्भर हैं। पर्यावरण सुरक्षित होगा तो हम सभी भी सुरक्षित रहेंगे। पेड़ पौधों का महत्व मानव जीवन में कितना अधिक है यह किसी से छिपा नहीं है। जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें। बेतिया वन प्रमंडल साढ़े सात लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है।

मौके पर रामनगर रेंजर विजय प्रसाद,बगहा रेंजर सुनील कुमार, रेंजर जलेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा,जिप सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार,कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कुमार,अच्छेलाल राम,गुजेश्वर साह,बलिराम प्रसाद, रितेश यादव, यमुना यादव, लिपिक विनोद कुमार,शिक्षक अखिलेश्वर चौधरी,मोहित कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close