[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यवैशाली

जल्द मुहैया करायें स्कूलों में सभी बुनियादी सुविधाएँ: जिलाधिकारी वैशाली

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

  • शिक्षा विभाग की मीटिंग में डीएम ने दिये जरुरी दिशा निर्देश

हाजीपुर, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही भवन निर्माण, पीएचइडी तथा बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ विद्यालयों की मरम्मत और रख-रखाव की समीक्षा बैठक की।

बैठक में डीइओ, वैशाली ने बताया कि 642 स्कीम्स में से 360 की पोर्टल पर एंट्री कराकर उस पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 130 नये शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जो की एक से दो सप्ताह में चालू हो जाएँगे।

642 में से 5 लाख से कम लागत वाली 230 स्कीम्स हैं, जिसमें से 120 पीएचडी के पास हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि इन 120 स्कीम्स पर लोकल प्रचार प्रसार कर निविदा तुरंत ली जाएगी और काम शुरू कर दिया जाएगा।

डीएम ने आदेश दिया कि इन सभी स्कीम्स पर तुरंत काम शुरू हो जाना चाहिए। उन्होंने रविवार तक काम शुरू कर इसे पोर्टल पर अपलोड करने को कहा।

इसके तहत 48 पेयजल और 130 शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। डीएम ने इसे अविलंब शुरू करने को कहा भवन निर्माण विभाग के पास पाँच लाख से अधिक के 201 स्कीम्स हैं,

जिसमें बताया गया कि सबका टेंडर हो गया है।डीएम ने कहा कि टेंडर फ्लोटेड होने पर पोर्टल में सबपर काम शुरू हो गया है, ये दिखना चाहिए।

कार्य में धीमी प्रगति को लेकर ने डीएम काफी नाराजगी जाहीर की, बैठक में डीडीसी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also
Close