अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के अनुआ पंचायतअंतर्गत धरनइ पंचतीर्थ मंदिर स्थित मैदान में ग्राम पंचायत की ओर से जल जीवन हरियाली के तहत दो यूनिट 400 वृक्षारोपण किया गया.
पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के तहत धरनई पंचतीर्थ मंदिर के पास मैदान में दो यूनिट 400 पेड़ वृक्षारोपण किया गया है.
पंच तीर्थ मंदिर धाम के पुजारी कामरु कामाख्या के साधक़ बाबा बलिराम ने वृक्षारोपण होने से मुखिया को बधाई दी.इस संबंध में अनुवा पंचायत के रोजगार सेवक अजय पासवान से पूछे जाने पर बताया कि वृक्षारोपण को देखभाल के लिए मनरेगा के तहत वन पोशाक के रूप में करीमन सिंह कामेश्वर चौधरी समेत दो अन्य मजदूरों को रखा गया है.
रोजगार सेवक ने बताया कि दो यूनिट पर 400 वृक्षारोपण करने पर सरकार 7 लाख 33 हजार रुपए खर्च हुई है.
वही मनरेगा के तहत वन पोषक का एक दिन का मजदूरी 245. रुपए दिए जांएगे. इस प्रकार वन पोषक मजदूरों का लगभग मजदूरी 7840 रुपए मिलेगा.
प्रखंड मनरेगा जेई श्री राम सिँह से पूछे जाने पर बताया कि प्रखंड में 88 यूनिट वृक्षारोपण करने का लक्ष्य दिया गया था.
इन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं किसानों ने जल जीवन हरियाली के तहत सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में लक्ष्य से ज्यादा 105 यूनिट वृक्षारोपण किया गया.
पटवन के संबंध में पूछे जाने पर जई श्री राम सिंह ने बताया कि एक यूनिट पर चापाकल पटवन के लिए लगाना है .