सड़क पर शौच से बच्चों को विधालय पैदल जाना दुर्लभ..
![](https://dainiklivenews24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240915_225913-583x470.jpg)
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी.अरवल जिले के करपी प्रखंड के कोचहासा पंचायत मुख्यालय के राजकृत मध्य विधालय उच्चमाध्यमिक विधालय एजुकेशन रूट विधालय समेत विभिन्न विधालय के बच्चों पैदल स्कुल नहीं जा पा रहे है.
जिसका मुख्य कारण ईमामगंज करपी सड़क कोचहासा विधालय से बंधु विगहा एजुकेशन रूट विधालय तक सड़क के दोनों किनारे शौच से भरा हुआ है. वाहन आने पर पैदल चलने वाले छात्र छात्राओं शिक्षको को नाक बंद कर आने जाने को मजबूर है.
ग्रामीणों ने बताया कि कोचहासा पंचायत में ओड़िफ पर सरकार ने करोड़ो रुपए खर्च किया. लेकिन इसका लाभ आवाम लोगों को नहीं मिल पा रहा है.जो आज भी सरकारी कर्मचारी ओड़िफ के नाम पर मोटी रकम कमाने में लगे हुए है.
लेकिन सड़क पर प्रति दिन हो रही शौच को रोकने में असमर्थ है. इन्होने बयान में कहा है कि शिक्षा की मंदिर के सामने सड़क पर शौच से चलना दुर्लभ है.
स्कूली बच्चे घर से विद्यालय को लेकर निकलते हैं लेकिन सड़क के दोनों किनारे गंदगी के कारण बच्चे इधर-उधर खेलते नजर आ रहे है. वही इस सड़क पर राहगीरों को पैदल चलना दुर्लभ है.
इन्होने बताया कि सड़क पर गंदगी को लेकर कोचहासा पंचायत के मुखिया आवंती देवी स्वच्छता पर्यवेक्षक सुरेश कुमार यादव से कई बार कहा गया लेकिन इस पर पहल नहीं किया गया. एक ओर सरकार ने कोचहासा पंचायत को ओड़िफ धोषित किया है.
हैरानी की बात है कि इसी सड़क से करपी एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के अधिकारियों को रोजो आना जाना लगा रहता है. लेकिन पदाधिकारी को इस गंदगी भरी शौच पर ध्यान नहीं जा रही है.
स्थानीय मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड के पदाधिकारी सड़क पर हो रही शौच को रोकने में विफल है. जिसके कारण स्कूली बच्चों को घर से विधालय पैदल जाना दुर्लभ है.