अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
श्रम संसाधन विभाग अरवल द्वारा विश्वकर्मा पूजा की शुभ अवसर पर श्रम कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी श्रीमती भावना कुमारी अरवल सदर लेबर इंस्पेक्टर सुश्री सपना कुमारी करपी इंस्पेक्टर सुश्री एकता कुमारी बंसी लेबर इंस्पेक्टर विभाकुमारी कुर्था लेबर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सुमन एवं kalerलेबर इंस्पेक्टर धीरज कुमार द्वारा उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि नियोजन पदाधिकारी श्रीमती भावना कुमारी ने बताया कि श्रम विभाग में 14 तरह के निबंध मजदूरों का लाभ दिया गया है।
जिसका मजदूरों को फायदा उठाना चाहिए, कुर्था श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन ने बताया कि निबंध मजदूरों को योजना का लाभ लेना चाहिए एवं श्रम अपने हक एवं अधिकार का जानकारी विशेष रूप से उनके द्वारा दिया गया।
श्रम परिवर्तन पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि, मजदूरों को कितना मजदूरी सरकार द्वारा की तय किया गया है उसके बारे में विशेष रूप से निबंधित मजदूरों को बताया।
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, करपीई प्रखंड अध्यक्ष जोगेंद्र दास, बंसी सोनभद्र प्रखंड अध्यक्ष सहेंद्र कुमार, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार, लेखपाल अकाउंटेंट बड़ा बाबू फिरोज अहमद, डाटा एंट्री ऑपरेटर उमाशंकर कुमार, निधि कुमारी, आदेश पाल अयूब आलम, एवं सभी प्रखंडों के मजदूर एवं निबंदित मजदूर के पदाधिकारी गण इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह कार्यक्रम श्रम अधीक्षककेनिदेसा अनुसार एवं बड़ा बहू फिरोज अहमद के देखभाल में , कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, धन्यवाद ज्ञापन धीरज कुमार द्वारा किया गया।