Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

समाज के अंतिम पायदान के लोगों को भी पहुचायें स्वास्थ्य सुविधा: मंत्री

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र दुबे रहें।

उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मियों व लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर देश की जनता की सेवा कर रही है।आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन दिन है।

आप सभी उन्हें अपना आशीर्वाद दें ताकि वे देश की सेवा करतें रहे। मंत्री श्री दूबे ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य अधिकारीयों व कर्मियों को ताकिद किया कि लोगों के स्वास्थ्य सेवा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।समाज के अन्तिम पायदान पर रह रहे लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा देने में आप सभी सजग रहें।

मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी, शिवेंद्र शिबू,डॉ अमरेंद्र कुमार,पैक्स अध्यक्ष अनूप कुमार , नरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय, बीसीएम चंद्रभान,मो० मुस्तकीम खान,शहनाज मंजूर,प्रमोद कुमार, अनिल कुमार,अजय भाटिया,रमेश राम, उमेश यादव आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close