सत्रह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड: भंगहा पुलिस ने बुधवार की रात को धुमाटांड सिसवा पुल के पास से चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में बुधवार की रात धुमाटाड़ सिसवा पुल के पास मिला।
जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोक कर उसकी तलाशी ली गयी।तलाशी के दौरान धराये संदिग्ध व्यक्ति के पास से बोरा में सत्रह लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चुलाई शराब के साथ धराये धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के धुमाटाड़ निवासी सुरेश्वर उरांव के रूप में की गयी ।
जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस प्रयासरत है।