Saturday 26/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिलअरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्नअनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्नहाई कोर्ट के निर्देश पर रामपुरवा में हटाया गया अतिक्रमणसेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यूविद्यालय में शिक्षक शिक्षिका का गलत हरकत को छात्राओं ने देखा, अभिभावकों ने काटा बवाल, पहुंची बीईओचंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता है
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

तहसील चकिया जनपद चंदौली का मामला आया सामने

कागजी खानापूर्ति तक सिमटा समाधान दिवस, फरियादी निराश

संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ी उम्मीद के साथ फरियादी पहुंचते हैं। उन्हें भरोसा होता है कि उक्त दिवस पर उनके मामले का निस्तारण बड़े अधिकारी कर देंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इस दिवस को मामलों से संबंधित आवेदन भले ही सभी से लिए जाते हैं, लेकिन उन आवेदनों को संबंधित विभाग को सुपूर्द कर अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पीछ़े हट जाते हैं। इसके बाद फिर अगला समाधान दिवस आता है, फरियादी दोबारा उसी उम्मीद के साथ पहुंचते हैं और उन्हें बार-बार इसी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। अंत में वे थक-हार कर नेताओं के पास दौड़ने लगते हैं, वहां से भी जब न्याय नहीं मिलता तो वे निराश होकर अपनी हार मान घर बैठ जाते हैं और सरकार को कोसते हैं।

चकिया तहसील विभिन्न क्षेत्रों के संपूर्ण समाधान दिवस की एक पड़ताल की गई। इस दरम्यान दर्जनों फरियादियों ने बताया कि वे तहसील का चक्कर लगा कर थक चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं के प्रति विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं होते। गोल-मटोल जवाब के साथ मामले का निस्तारण भी फर्जी तरीके से कर देते हैं

Check Also
Close