Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशराज्य

कुएं की सफाई के दौरान तीन लोगो की जहरीली गैस से मौत

उत्तर प्रदेश बांदा संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट 

बांदा: – उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई , ग्रामीणों की सूचना पर मौके में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने यह जानकारी दी स्थानीय अधिकारियों और पुलिस को दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में बबेरू विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़ागांव में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से एक के बाद एक तीन लोगों की मौत हो गई।

बांदा जिले के जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने बताया कि मेरे पैतृक गांव के किसान अनिल पटेल पुत्र मोहनलाल (45) के खेत में लगे धान की फसल में पानी लगाने हेतु गया था जहा पर कुएं में सफाई करने हेतु आज वह नीचे उतरा था।

सदस्य जिला पंचायत अरुण सिंह पटेल ने बताया कि जब अनिल पटेल(45) कुएं में उतरा तब वह बेहोश होकर गिर पड़ा तथा उसके बाद अनिल पटेल को बचाने के लिए संदीप पुत्र राजाराम वर्मा (19)और बाला वर्मा पुत्र स्व. तिजोला वर्मा (21) भी कुएं में उतरे लेकिन वे भी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े, फलस्वरूप तीनों की मौत हो गई।

जिला प्रशासन और एसडीआरएफ का दल घटनास्थल पर मौजूद है तथा शवों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस के कारण तीनों की मौत हुई है।

उनके अनुसार शवों के पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद मौत के सही कारणों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।

Check Also
Close