इंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में बाधा को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़िहरवा गांव के पास इंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में भू धारी द्वारा किये जा रहे अड़चन को सीओ आशीष आनंद, बीपीआरओ गोविंद कुमार, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार आदि के उपस्थिती में दूर किया गया। अधिकारियों के देखरेख में सड़क निर्माण कार्य आरंभ कराया गया।
सीओ आशीष आनंद ने बताया कि इंडो नेपाल बार्डर सड़क में भेड़िहरवा के पास खाता संख्या 79 और 81,खेसरा 172 और 167 में अधिग्रहित भूमि के एवज में 27 लाख 56 हजार रैयत भूमि मालिक को दिया जा चुका है।
फिर भी सीमा सड़क निर्माण में भूमि दखल करने में अनावश्यक रूप से भूमि मालिक के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जिससे सड़क निर्माण में दिक्कत आ रहा है।
ऐसे में अवरोध दूर करने के लिए एसडीएम के निर्देश के आलोक में सड़क निर्माण में हो रही अड़चनों को दूर कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।