Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
टॉप न्यूज़पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

इंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में बाधा को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़िहरवा गांव के पास इंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में भू धारी द्वारा किये जा रहे अड़चन को सीओ आशीष आनंद, बीपीआर‌ओ गोविंद कुमार, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार आदि के उपस्थिती में दूर किया गया। अधिकारियों के देखरेख में सड़क निर्माण कार्य आरंभ कराया गया।

सीओ आशीष आनंद ने बताया कि इंडो नेपाल बार्डर सड़क में भेड़िहरवा के पास खाता संख्या 79 और 81,खेसरा 172 और 167 में अधिग्रहित भूमि के एवज में 27 लाख 56 हजार रैयत भूमि मालिक को दिया जा चुका है।

फिर भी ‌सीमा सड़क निर्माण में भूमि दखल करने में अनावश्यक रूप से भूमि मालिक के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जिससे सड़क निर्माण में दिक्कत आ रहा है।

ऐसे में अवरोध दूर करने के लिए एसडीएम के निर्देश के आलोक में सड़क निर्माण में हो रही अड़चनों को दूर कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।

Check Also
Close