
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले डेढ़ महीने से मोटर जल जाने के कारण गरीबों के घर टंकी से पानी का सप्लाई पुरी तरह बंद हो गया है । जिस कारण सेंकडो लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मची हुई है ।
सोनो बाजार स्थित युको बेंक के समिप स्थित पीपल के पेड़ के पास लाखों रुपए की लागत पर तैयार पानी की टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है ।
सोनो बाजार स्थित वार्ड नंबर आठ के निवासी पिंटु गुप्ता , राजकुमार राम, अर्जुन चौधरी , पिंकू गुप्ता एवं टुनटुन भगत आदि लोगों ने बताया कि बंद पानी की सप्लाई को चालु कराने के लिए कई बार विभाग को सुचना दी गई है , विभाग द्वारा यह बताया गया है कि मोटर जल जाने के कारण पानी का सप्लाई बंद है।
लोगों ने बंद पड़े इस टंकी का पानी अविलंब सप्लाई के लिए अतिशीघ्र मोटर को ठीक कराने की मांग जिला प्रशासन से की हे । ताकि गरीबों को हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके ।