Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
जमुईबिहारराज्य

मोटर जलने से पानी सप्लाई बंद गरीबों को हो रही भारी कठिनाई

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 पिछले डेढ़ महीने से मोटर जल जाने के कारण गरीबों के घर टंकी से पानी का सप्लाई पुरी तरह बंद हो गया है । जिस कारण सेंकडो लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मची हुई है ।

सोनो बाजार स्थित युको बेंक के समिप स्थित पीपल के पेड़ के पास लाखों रुपए की लागत पर तैयार पानी की टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है ।

सोनो बाजार स्थित वार्ड नंबर आठ के निवासी पिंटु गुप्ता , राजकुमार राम, अर्जुन चौधरी , पिंकू गुप्ता एवं टुनटुन भगत आदि लोगों ने बताया कि बंद पानी की सप्लाई को चालु कराने के लिए कई बार विभाग को सुचना दी गई है , विभाग द्वारा यह बताया गया है कि मोटर जल जाने के कारण पानी का सप्लाई बंद है।

लोगों ने बंद पड़े इस टंकी का पानी अविलंब सप्लाई के लिए अतिशीघ्र मोटर को ठीक कराने की मांग जिला प्रशासन से की हे । ताकि गरीबों को हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके ।

Check Also
Close