Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

सौहार्द वह शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने का लिया गया निर्णय

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मैनाटाड़ थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक , सामाजिक ,व पूजा समिति तथा जनप्रतिनिधियों के बीच दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई ।

मौके पर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा सामाजिक समरसता और भाईचारगी माहौल का पर्व. है। ऐसे में आप सभी लोग दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये।

थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी पूजा समिति के अध्यक्ष और सचिव को अपना अपना आवेदन पत्र लिखकर लाइसेंस लेना अति आवश्यक है । पंडाल में डीजे बजाने पर पूरा प्रतिबंध रहेगा । प्रशासन के साथ नहीं चलने वाले समितियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही तय है ।

वही शांति समिति में बैठे सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि दशहरा पर्व में शांति सौहार्द बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ।

इस संदर्भ में गड़बड़ी फैलाने वाले ब्यक्तियों के नाम थाना के मोबाइल नम्बर पर फोन कर सूचना दें । फोन करने वाले ब्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

मौके पर उप प्रमुख खुर्शीद आलम, वीरेंद्र प्रसाद, अनुप कुमार, अशेसर यादव, मुखिया महमद नेजामुददीन, मनोज प्रसाद, संजय गुप्ता, उप मुखिया धनंजय कुमार , सरपंच दीपक पटेल, सुभाष प्रसाद,अप्पु राम, सरपंच अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close
00:13