पोखरा में डूबने से एक युवक की मौत. परिजनों में मचा कोहराम…..

कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रामगढ़ कैमुर: रामगढ़ थाना क्षेत्र के अभैदे गांव के पोखरा मे डूबने से एक युवक का मौत हो गया,
ग्रामीणों द्वारा जानकारी के मुताबिक युवक बुधवार की संध्या गांव के पास के पोखरा में नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से डूब गए उक्त डूबे हुए युवक को परिजनों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाल गया।
मृतक का पहचान अभैदे गांव का विनोद सिंह का18 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह बताया जाता है .सूचना पर पुलिस पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया ।
इस संबंध में रामगढ़ थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभैदे गांव में पानी में डूबने से एक युवक का मौत हुआ है आगे की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है।