बिना वजन का डीलरों को हो रहा राशन की आपूर्ति, राशन वितरण में लाभुक उठायेंगे खामियाजा

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार की रिपोर्ट
मैनाटांड़: एक तरफ सरकार जहां गरीबों को उनके दरवाजे पर ही फ्री में राशन उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है ।तो दूसरी तरफ मैनाटांड़ प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम से बिना वजन किए हुए चावल के बोरों को डीलरों के पास पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे में उक्त चावल के बोरों को जो बिना वजन किये हुये उनके दरवाजे पर पहुंचाए जा रहे हैं। वैसी परिस्थिति में पीडीएस दुकानदार सरकार के द्वारा तय किया हुआ वजन में कैसे राशन उपलब्ध करा सकेंगे ।
प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम से जितने भी डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों पर राशन की बोरियों को लोड किया जा रहा है,किसी भी बोरे का वजन नहीं हो रहा है।साथ ही सभी ट्रैक्टर ट्रालियों और ट्रकों पर मानक का उल्लंघन करते हुये ओवरलोड भी किया जा रहा है।
जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गोदाम से ओवरलोड पर अंकुश लगाया जायेगा।साथ ही बोरों के वजन करने के तौल मशीन किस परिस्थिति में नहीं है।इसकी जांच कराते हुये तौल मशीन लगायी जायेगी।