Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

बिना वजन का डीलरों को हो रहा राशन की आपूर्ति, राशन वितरण में लाभुक उठायेंगे खामियाजा

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: एक तरफ सरकार जहां गरीबों को उनके दरवाजे पर ही फ्री में राशन उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है ।तो दूसरी तरफ मैनाटांड़ प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम से बिना वजन किए हुए चावल के बोरों को डीलरों के पास पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।

ऐसे में उक्त चावल के बोरों को जो बिना वजन किये हुये उनके दरवाजे पर पहुंचाए जा रहे हैं। वैसी परिस्थिति में पीडीएस दुकानदार सरकार के द्वारा तय किया हुआ वजन में कैसे राशन उपलब्ध करा सकेंगे ।

प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम से जितने भी डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों पर राशन की बोरियों को लोड किया जा रहा है,किसी भी बोरे का वजन नहीं हो रहा है।साथ ही सभी ट्रैक्टर ट्रालियों और ट्रकों पर मानक का उल्लंघन करते हुये ओवरलोड भी किया जा रहा है।

जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गोदाम से ओवरलोड पर अंकुश लगाया जायेगा।साथ ही बोरों के वजन करने के तौल मशीन किस परिस्थिति में नहीं है।इसकी जांच कराते हुये तौल मशीन लगायी जायेगी।

Check Also
Close