Thursday 01/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिल
देशबिहारराज्यवैशाली

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर डीएम ने की बैठक

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

  • हाजीपुर समाहरणालय में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
  • बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांच विधानसभा से कुल 12 दावा / अपातियां प्राप्त हुए। 
  •  इन्हें नियमानुसार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से जांच कराई गई।

 हाजीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में माननीय विधायक से पांच दावा/आपत्ति प्राप्त हुए। लालगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल से एक दावा आपत्ति प्राप्त हुआ, जो मतदान केंद्र के स्थल परिवर्तन से संबंधित था तथा डाक के माध्यम से एक परिवार प्राप्त हुआ।

वैशाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में माननीय विधायक से दो दावा आपत्ति दो मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन हेतु प्राप्त हुआ। महुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दावा आपत्ति मतदान केंद्र स्थानांतरण हेतु प्राप्त हुआ।

राजापाकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 मतदान केंद्र के स्थानांतरण संबंधित एक दावा प्राप्त हुआ। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं को मतदान केंद्र से दूरी के कारण स्थानांतरण हेतु दावा प्राप्त हुआ।

भारत निर्वाचन आयोग की निदेश के अनुसार 1500 से अधिक मतदाता वाले 24 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जो विधानसभा वार इस प्रकार है – हाजीपुर विधानसभा से तीन, लालगंज विधानसभा से दो, वैशाली विधानसभा से 7, महुआ विधानसभा से तीन, राजापाकर विधानसभा से चार, राघोपुर विधानसभा से 4 , महनार विधानसभा के तीन तथा पातेपुर विधानसभा से 8 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है।

15 00 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के आधार पर कुल 32 नाम मतदान केंद्र का प्रस्ताव एवं एक दावा /आपत्ति के आधार पर तथा दो मतदान केंद्रों में मतदाताओं के स्थानांतरण का प्रस्ताव दिया गया।

 नया मतदान केंद्र के लिए पहले के भवन , परिसर में स्थान उपलब्ध नहीं रहने के कारण 5 मतदान केंद्र का स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव दिया गया।

 7 चलंत मतदान केंद्र को भवन में स्थापित करने का प्रस्ताव दिए गए।

 बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

Check Also
Close