Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

दुर्गा पूजा को लेकर सज- धज रहा है जमुई

बदमाशों की बसेरा होगी जमुई जेल: पुलिस कप्तान चन्द्र प्रकाश

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

  • मेला में हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: D M जमुई अभिलाषा शर्मा।
  • दोनों जिला कप्तानों ने दुर्गा पूजा स्थल समेत कई धार्मिक जगहों का किया निरीक्षण।

जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र के मद्देनजर तैयारी चरम पर है। दशहरा पर्व को लेकर उमड़ने वाले जन सैलाब और लोगों की सुरक्षा को लेकर जमुई जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सचेत है।

मेला में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी वहीं बदमाशों का बसेरा लाल घर होगा। जिला प्रशासन मिल्लत के माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए कुछ अलग तरह की तैयारी में जुटी है।

       जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा और पुलिस कप्तान चंद्र प्रकाश ने दशहरा को देखते हुए सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर , वैष्णवी दुर्गा मंदिर , नेतुला मंदिर , लछुआड़ जैन मंदिर , गढ़ी डैम आदि का भ्रमण और अवलोकन किया साथ ही हालिया स्थिति से वाकिफ हुए।

         डीएम ने इस अवसर पर कहा कि श्रद्धालु परंपरागत और निर्धारित रीति-रिवाज के अनुकूल पर्व को मनाएं साथ ही खूब खुशियां बाटें। जिला प्रशासन खुशी में खलल पैदा करने वालों को विधि अंतर्गत सबक सिखाएगी।

सीसीटीवी कैमरा से निगहवानी की जाएगी। आग से बचाव के लिए खास प्रबंध किए जाएंगे। अफवाह फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।

पूजा स्थल पर भीड़ और वाहन को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेडिंग कराना है। एडीएम , एसडीएम और सीओ नामित निर्देशों को लागू कराना सुनिश्चित करेंगे।

     श्रीमती शर्मा ने भ्रमण के दरम्यान धनेश्वर नाथ मंदिर के समीप अवस्थित तालाब और नेतूला मंदिर परिसर स्थित कूप के साथ सटे तालाब को देखा और सुरक्षा के मद्देनजर यहां एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति किए जाने के साथ गोताखोरों की पांच सदस्यीय समूह तैनात किए जाने की बात कही।

उन्होंने इसके लिए भी एडीएम , एसडीएम और सीओ को कारगर पहल किए जाने का निर्देश दिया।

    डीएम श्रीमती शर्मा यात्रा के क्रम में लछुआड़ स्थित जैन मंदिर और पहाड़ पर अवस्थित जन्मस्थान भी गईं। यहां भगवान महावीर की मूर्ति का दर्शन किया। उन्होंने इस दरम्यान मंदिर का मुयायना किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट इसके बाद गढ़ी डैम पहुंची और यहां जल भंडारण को देखा। उन्होंने इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने के लिए यथोचित प्रयास किए जाने की बात कही।

    पुलिस कप्तान चंद्र प्रकाश भी डीएम के संग नामित स्थलों की यात्रा की और वहां की वस्तुस्थिति को देखा। उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा की दुर्गा पूजा के दरम्यान किसी भी तरह की बेजा हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सोशल मिडिया पर गिद्ध दृष्टि रखी जाएगी ताकि अफवाहबाजी पर नियंत्रण किया जा सके। जिले के तमाम पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

आधी आबादी को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए महिला पुलिस बल उपलब्ध होगी। उन्होंने दुर्गा पूजा को उमंग और उल्लास के वातावरण में मनाए जाने की अपील की।

      एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , एसडीएम अभय कुमार तिवारी, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर तारिक रजा, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मो. नजरूल हक , सिकंदरा बीडीओ, सीओ आदि नामित अधिकारी यात्रा में साथ थे।

सभी संबंधित अधिकारियों ने देय निर्देशों को आत्मसात कर उसे धरा पर फलीभूत किए जाने का संकल्प व्यक्त किया।

Check Also
Close