
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
- राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हाजीपुर में हुआ शुभारंभ
- प्रतियोगिता में 28 जिलों के युवा प्रतिभागी दिखाएंगे अपना दमखम
हाजीपुर , स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो (बालक खेल प्रतियोगिता) का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर तक चलेगी। इसमें बिहार के 28 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
इसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा , पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर और हाजीपुर के विधायक श्री अवधेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागियों से कहा कि खेल में जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है इसमें भाग लेना । सारे युवा प्रतिभागी खेल में पूरी तत्परता के साथ भाग ले।प्रतिभागियों के रहने के लिए आवासन की भी व्यवस्था की गई है। सभी अनुशासित ढंग से रहे।
आगे उन्होंने कहा कि खो-खो सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक टीम भावना है, जो हमें एकजुटता सीखता है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का यह एक सुनहरा अवसर है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है । खो-खो के लिए चुस्ती-दुरुस्ती भी जरूरी है ।उन्होंने बच्चों से कहा कि वह नशा आदि से दूर रहे ।अपने लक्ष्य पर फोकस पर कार्य करें।
उन्होंने बच्चों से कहा कि वे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमाएं।
इसके पहले आगत अतिथियों का स्वागत खेल पदाधिकारी शालिनी ने किया । इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया।