Saturday 10/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
बिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोजपाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटाड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलामआग से नौ घर सहित लाखों की संपत्ति खाक, लिपनी बिन टोली की घटनामोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपणत्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किए बरामदफिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरी
बिहारराज्यवैशाली

अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से खेल के मैदान में प्रदर्शित करें खिलाड़ी: डीएम 

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

  • राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हाजीपुर में हुआ शुभारंभ 
  • प्रतियोगिता में 28 जिलों के युवा प्रतिभागी दिखाएंगे अपना दमखम 

हाजीपुर , स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो (बालक खेल प्रतियोगिता) का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर तक चलेगी। इसमें बिहार के 28 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

इसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा , पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर और हाजीपुर के विधायक श्री अवधेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागियों से कहा कि खेल में जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है इसमें भाग लेना । सारे युवा प्रतिभागी खेल में पूरी तत्परता के साथ भाग ले।प्रतिभागियों के रहने के लिए आवासन की भी व्यवस्था की गई है। सभी अनुशासित ढंग से रहे।

आगे उन्होंने कहा कि खो-खो सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक टीम भावना है, जो हमें एकजुटता सीखता है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का यह एक सुनहरा अवसर है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है । खो-खो के लिए चुस्ती-दुरुस्ती भी जरूरी है ।उन्होंने बच्चों से कहा कि वह नशा आदि से दूर रहे ।अपने लक्ष्य पर फोकस पर कार्य करें।

उन्होंने बच्चों से कहा कि वे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमाएं।

इसके पहले आगत अतिथियों का स्वागत खेल पदाधिकारी शालिनी ने किया । इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया।

Check Also
Close