
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ ( रोहतास): बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संपन्न कराए गए वर्ग 1-8 के बच्चों के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू की गई।
दावथ प्रखंड अंतर्गत कुल दस जांच केंद्र बनाएं गए है। हर केंद्र पर केंद्राधीक्षक, प्रधान परीक्षक , सह परीक्षक की प्रतिनियुक्ति प्रखंड स्तर से की गई है।
प्रखंड एवं जिला स्तर से मूल्यांकन कि निगरानी हेतु उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमन कुमार ने बताया कि इस बार का मूल्यांकन कुछ खास तरीके से की जा रही है,
लगभग माध्यमिक शिक्षा के मूल्यांकन के तरीके को अपनाया गया है, यह प्रक्रिया न केवल विद्यार्थियों की प्रगति का आकलन करने का अवसर है। बल्कि यह हमें शिक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में भी मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
प्राथमिकता है कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, और इस जांच के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि हमारे शिक्षक और छात्र दोनों ही अपने लक्ष्यों की ओर सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।