Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
बिहारराज्यवैशाली

दीया जला कर दिया स्वच्छता का संदेश, रौशन हो उठा समाहरणालय परिसर

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर, शाम समाहरणालय परिसर दीए की रोशनी से जगमग हो उठा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

बाल विकास परियोजना हाजीपुर सदर, हाजीपुर ग्रामीण, लालगंज एवं बिदुपुर की सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा दीप प्रज्वलित कराया गया।

अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य जन जन तक स्वच्छता का संदेश देना, अपना घर, कार्यालय एवं आसपास की सफाई रखना, सामाजिक जगहो की साफ सफाई रखना है।

कचरे को यत्र-तत्र ना फेंकना, कूड़े को कूड़ेदान में ही डालना, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना गंदगी नहीं फैलाना आदि है।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), डायरेक्टर ,डीआरडीए, एपीओ , जिला युवा पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, आईसीडीएस के जिला समन्वयक, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक तथा कर अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

Check Also
Close