Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
पटनाबिहारराज्य

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ‘वित्तीय स्वतंत्रता: स्टार्टअप, एमएसएमई और व्यक्तियों के लिए सुरक्षित भविष्य की योजना’ विषय पर सम्मेलन का किया आयोजन

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना: उद्योग विभाग के माननीय मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने बिहार सरकार की व्यवसाय-अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने और व्यवसाय करने में आसानी को बढ़ाने की मजबूत प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 27 सितंबर 2024 को पटना में ‘वित्तीय स्वतंत्रता: स्टार्टअप, एमएसएमई और व्यक्तियों के लिए सुरक्षित भविष्य की योजना’ विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई और स्टार्टअप को उनके विकास और स्थिरता के लिए उपयुक्त वित्तीय उपकरणों और सरकारी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करना था।

सम्मेलन में वित्तीय सलाहकार ने फंडिंग विकल्पों, कर लाभों और सरकारी प्रोत्साहनों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों और अनुभवी उद्यमियों ने वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने, सूचित निर्णय लेने और दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा की योजना बनाने के लिए अपने विचार साझा किए।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नीतीश मिश्रा, माननीय मंत्री, उद्योग और पर्यटन विभाग, बिहार सरकार उपस्थित थे।

विशिष्ट उपस्थित लोगों में आईसीसी बिहार राज्य परिषद के अध्यक्ष श्री पी के सिन्हा; श्री रितेश आनंद, अध्यक्ष, वित्त समिति, आईसीसी बिहार राज्य परिषद; सुश्री अनुभा प्रसाद, महाप्रबंधक (बिहार एवं झारखंड), सिडबी; और श्री जोरा सिंह, डीजीएम, एसबीआई शामिल थे।

श्री नीतीश मिश्रा ने बिहार को भारत के आर्थिक परिदृश्य में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिसके लिए सभी क्षेत्रों में सतत विकास और अवसर सुनिश्चित करने पे जोर दिया ।

उन्होंने वित्त, प्रौद्योगिकी और बाजार के अवसरों में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयाश को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया।

Check Also
Close