
कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रामगढ़ कैमुर: रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार के दिन तेनुआ गांव के बघार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की हुई मौत हो गया, मृतक का पहचान तेनुआ गांव के निवासी महेंद्र बिंद 65 वर्षीय बताया जाता है।
मौत की खबर सुनते हैं परिवार में कोहाराम मच गया, मौके पर समाजसेवी पिंटू यादव पहुंचकर परिवार वालों को संतावना दिया।
इधर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।
इस संबंध में रामगढ़ अंचलाधिकारी रेशमी रश्मि ने बताई की रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में शनिवार के दिन आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हुई है ।