Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
अरवलबिहारराज्य

कुर्था अंचलाधिकारी एवं मानिकपुर थाना अध्यक्ष के गलत रवैए के खिलाफ किया सभा:- भाकपा – माले

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कोट के फैसले को उलट कर नन्हकी देवी के जमीन पर कब्जा करवाया – अवधेश यादव

 आज 27 सितंबर को मानिकपुर बाजार में कुर्था अंचलाधिकारी रितिका कृष्णा एवं मानिकपुर थाना अध्यक्ष पियूष जयसवाल के गलत रवैए के खिलाफ भाकपा – माले ने बाजार में जुलूस निकालकर प्रतिरोध सभा किया।

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुआ,जिला परिषद सदस्य कॉमरेड महेश यादव ने कहा कि मुन्नी देवी, पति स्व.विजय कुमार 10 डिसमिल जमीन जिसका खाता न.146, प्लॉट न.1127 है।

जिसकी चौहदी:- उत्तर में – सुगन प्रजापति की माँ,दक्षिण में :- धनुकधारी पासवान,पूर्व में:- महोदर यादव, तथा पश्चिम में :- महावीर पासवान एवं 10.5 डिसमिल जमीन जिसका खाता न.146,प्लॉट न.1130 जिसकी चौहदी उत्तर में :- आहार,दक्षिण में:-सुगन प्रजापत की मां,पूर्व में:-भोंदू यादव,पश्चिम में:- महावीर पासवान दखल जमीन पर कब्जा न कराकर।

कुर्था अंचलाधिकारी रितिका कृष्णा एवं मानिकपुर थाना अध्यक्ष पियूष जयसवाल ने मुन्नी देवी पति स्व.विजय कुमार से मोटी रकम लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाकर, जबरन,जोर जबरदस्ती नन्हकी देवी,पति महोदर यादव,के खाता न.146,प्लॉट न.1127,चौहदी ,:-उत्तर में मुंशी यादव,दक्षिण में :- प्लॉट न.1130,पूर्व में :- कृष्णा बिंद, एवं पश्चिम में:- कृष्णा साव,10 डिसमिल एवं खाता न 146,प्लॉट न 1130 जिसकी चौहदी उत्तर में प्लॉट न 1127 दक्षिण में आहर,पूर्व में बनुखारी पासवान एवं पश्चिम में कृष्णा साव,

10.5 डिसमिल तथा सुगनी देवी,पति तुलसी यादव का जमीन 10डिसमिल जमीन जिसकी खाता न 146 एवं प्लॉट न 1127 तथा मुंशी यादव पिता महोदार यादव का 9.37 डिसमिल जमीन जिसकी खाता न 146 और प्लॉट न 1127 पर कब्जा करवा दिया।जिसकी हम कड़ी निन्दा करते हैं।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा – माले के प्रखण्ड सचिव कॉ. अवधेश यादव ने कहा कि नीतीश जी का डबल इंजन सरकार में सरकारी पदाधिकारियों के साथ – साथ लंपट,चोर,लुटेरों का मनोबल बढ़ा है।

और अफसर का अफसरशाही इतना चरम पर है की बिना कुछ सोचे- समझे,जाने – बुझे गरीब के जमीन पर पैसे वालो के पक्ष में खड़ा होकर कब्जा दिला देगा।

उसी की कड़ी में निघवा वाला बाजार निवासी नन्हकी देवी,पति महोदर यादव का है जिनके प्रति कुर्था CO एवं मानिकपुर थाना अध्यक्ष का मनसुवा ठीक नहीं है।

वे दोनों पूंजीपतियों के पक्ष में मोटी रकम लेकर महोदर यादव के जमीन पर रोपा हुआ फसल लहलहाती हरी धान को जोतवाकर कब्जा दिला दिया,यह सारा सर गलत है इससे क्षेत्र में शांति बहाल नहीं वल्कि तनाव हीं बढ़ेगा।

आगे उन्होंने कहा कि अरवल कोट का आदेश था इसलिए थाना अध्यक्ष एवं कुर्था CO कब्जा दिलाए,लेकिन मेरा कहना है की इतना जल्दी क्यों? ये दर्शाता है की मोटी रकम लिया गया,और आनन – फानन में नन्हकी देवी,पति महोदर यादव के जमीन पर कोट के फैसले को उलट कर कब्जा दिलाया गया,जो गलत है।

इस गलत रवैया के खिलाफ 01अक्तूबर को कुर्था प्रखण्ड मुख्यालय पर भाकपा – माले के द्वारा कुर्था अंचलाधिकारी एवं मानिकपुर थाना अध्यक्ष के खिलाफ एक विशाल धरना दी जाएगी।

सभा को किसान नेता कॉ. राजेश्वरी यादव,सतेंद्र दास,आशा देवी, विशु यादव,अशोक कुमार,गणेश यादव,विनय चौधरी आदि ने संबोधित किया।जिसकी अध्यक्षता इनौस राज्य परिषद सदस्य कॉ दीपक कुमार ने किया।

भवदीय

अवधेश यादव

भाकपा – माले,प्रखण्ड सचिव, कुर्था

Check Also
Close