
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जेपीके इंटर कालेज बभनौल के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सचिव प्रकाश चतुर्वेदी ने स्वच्छता से संबंधित कई बातें बतलाई।
उन्होंने अपने शरीर, विशेषकर हाथों की साफ-सफाई,घर में साफ-सफाई एवं आसपास स्वच्छ वातावरण का सृजन करने पर बल दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कालेज परिसर सफाई कर के शुरू किया गया एवं आस पास झाड़ू प्रयोग से सफाई अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम में सचिव प्रोफेसर प्रकाश चतुर्वेदी, प्राचार्य विक्की चौबे, वरिष्ठ शिक्षक,उमेश पाठक,अनिल कुमार गिरि, चारों धाम मिश्रा, के के पाण्डेय, दिनेश कुमार, मिथिलेश कुमार, राजकिशोर केसरी, लल्लू चौबे, महेन्द्र चौधरी, धनराज चौबे, सुरेश्वर चौबे, सहित बहुत से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।