
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं नंदकिशोर यादव से मुलाकात कर विधानसभा दिनारा सहित दावथ एवं सुर्यपूरा सहित दिनारा प्रखंड की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।
ऐसे कई अवसर रहे जब इन्होने दिनारा विधानसभा के लिए आवाज उठाई और लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला नहीं छोड़ा।
उन्होंने उपमुख्यमंत्री से दावथ बाइपास के लिए अधिग्रहित जमीन के उचित आवासीय मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया, जिसके लिए यहां की जनता संघर्ष कर रही है।
दावथ गांव से गुजरने वाले एन एच एक सौ बीस की दावथ में सड़के गड्ढे में हुई तब्दीली की ओर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया, जहां आए दिन कोई न कोई व्यक्ति गिरकर घायल हो जाता है एवं वाहन बुरी तरह फंस जाते हैं।
ज्ञात हो, कि आरा मलियाबाग के रास्ते मोहनिया की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे रोड का पुनरूद्धार कराने में राजेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस मौके पर दावथ भारतीय जनता पार्टी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, सुर्यपूरा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं पूर्व मुखिया सीता सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।