Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
बिहारराज्यवैशाली

राज्य स्तरीय खो-खो अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वैशाली और भागलपुर के बीच खेला गया

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर खेल विभाग, बिहार सरकार ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना एवं जिला प्रशासन ,वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय बालक अंडर-19 खो खो की प्रतियोगिता आज संपन्न हुआ ।

खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वैशाली और भागलपुर के बीच आज अक्षयवट राय स्टेडियम, हाजीपुर में खेला गया।

इस प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम प्रथम स्थान, वैशाली की टीम को द्वितीय स्थान, बक्सर तथा गया क्रमशः तृतीय स्थान पर रही।

इसके पहले गया और वैशाली के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ जहां वैशाली ने गया टीम को पराजित किया।

वही दूसरी और भागलपुर और बक्सर के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ जहां भागलपुर ने बक्सर को पराजित किया। सभी प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी ,वैशाली एवं पुलिस अधीक्षक, वैशाली द्वारा मेभमेन्टो व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

प्रथम स्थान प्राप्त भागलपुर की टीम में अनीश कुमार ,दिलखुश कुमार, सौरभ कुमार, सूरज कुमार, अविनाश कुमार ,राम प्रवेश ,ऋषभ राज ,विजय कुमार ,धीरज कुमार ,विशाल कुमार ,नितीश कुमार, कृष्ण कुमार, टीम कोच गोविंद कुमार एवं टीम मैनेजर राजा इंद्र कुमार रहे ।

साथ में दूसरे स्थान पर वैशाली की टीम में रोशन कुमार ,निखिल कुमार ,दीपक कुमार, सहवाग कुमार, सुशील कुमार, साकेत कुमार, रोशन कुमार ,अभय कुमार, सुमन कुमार, गौरव कुमार, आवीद एवं आयुष कुमार ,जिनके टीम मैनेजर अमरेंद्र कुमार अमरेश एवं टीम कोच अमित कुमार थे। उद्घोषणा का कार्य उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया ।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जिला खेल पदाधिकारी ,वैशाली शालिनी शर्मा ने विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागी उनके टीम कोच, टीम मैनेजर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से आये सभी तकनीकी पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

इन्होंने कहा कि आप सबों के प्रयास से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

Check Also
Close