Sunday 11/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
भारत नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी, हो रहा लगातार वाहन जांचप्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागतबिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोजपाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटाड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलामआग से नौ घर सहित लाखों की संपत्ति खाक, लिपनी बिन टोली की घटनामोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण
बिहारराज्यवैशाली

राज्य स्तरीय खो-खो अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वैशाली और भागलपुर के बीच खेला गया

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर खेल विभाग, बिहार सरकार ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना एवं जिला प्रशासन ,वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय बालक अंडर-19 खो खो की प्रतियोगिता आज संपन्न हुआ ।

खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वैशाली और भागलपुर के बीच आज अक्षयवट राय स्टेडियम, हाजीपुर में खेला गया।

इस प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम प्रथम स्थान, वैशाली की टीम को द्वितीय स्थान, बक्सर तथा गया क्रमशः तृतीय स्थान पर रही।

इसके पहले गया और वैशाली के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ जहां वैशाली ने गया टीम को पराजित किया।

वही दूसरी और भागलपुर और बक्सर के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ जहां भागलपुर ने बक्सर को पराजित किया। सभी प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी ,वैशाली एवं पुलिस अधीक्षक, वैशाली द्वारा मेभमेन्टो व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

प्रथम स्थान प्राप्त भागलपुर की टीम में अनीश कुमार ,दिलखुश कुमार, सौरभ कुमार, सूरज कुमार, अविनाश कुमार ,राम प्रवेश ,ऋषभ राज ,विजय कुमार ,धीरज कुमार ,विशाल कुमार ,नितीश कुमार, कृष्ण कुमार, टीम कोच गोविंद कुमार एवं टीम मैनेजर राजा इंद्र कुमार रहे ।

साथ में दूसरे स्थान पर वैशाली की टीम में रोशन कुमार ,निखिल कुमार ,दीपक कुमार, सहवाग कुमार, सुशील कुमार, साकेत कुमार, रोशन कुमार ,अभय कुमार, सुमन कुमार, गौरव कुमार, आवीद एवं आयुष कुमार ,जिनके टीम मैनेजर अमरेंद्र कुमार अमरेश एवं टीम कोच अमित कुमार थे। उद्घोषणा का कार्य उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया ।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जिला खेल पदाधिकारी ,वैशाली शालिनी शर्मा ने विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागी उनके टीम कोच, टीम मैनेजर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से आये सभी तकनीकी पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

इन्होंने कहा कि आप सबों के प्रयास से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

Check Also
Close