Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
पटनापुरस्कारबिहारराज्य

दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 10 रेल कर्मचारियों को दिए “समापक भुगतान”

DRM श्री चौधरी ने सभी रेल कर्मचारियों के उच्च स्वास्थ्य की कामना की..

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

  • DRM श्री जयंत ने अपने धन को सही जगह पर निवेश करने की सलाह सभी सेवा निवृत कर्मचारियों को दी।

पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा आज दिनांक 30.9.2024 को सितम्बर 2024 में सेवानिवृत्त हुए 10 रेलकर्मियों को दानापुर, सभागार में “समापक भुगतान एवं विदाई” दिया गया।

इसमें रेलसेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित रेलकर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर श्री जयंत कुमार चौधरी द्वारा अंगवस्त्र एवं डायरी देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया; जिन्होंने आज के समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।

 मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ने अपने संबोधन में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के सुखद, स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने “समापक भुगतान” की राशि को असुरक्षित जगहों पर निवेश ना करें।

जीवन में आनंदमय रहने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है, साथ ही साथ सामाजिक रूप से भी सक्रिय रहना है।

सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को एक्युप्रेशर,होमियोपैथ एवं आयुर्वेदिक के डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन जीने के तरीके को विस्तारपुर्वक बताया गया।

इस मौके पर मंडल के अन्य अधिकारी एवं ई. सी. आर. के. यू. तथा एस.सी. एवं एस.टी.एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

Check Also
Close