Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

छतिग्रस्त बरमसिया पुल को ले कैंडल जलाकर किया गया विरोध प्रदर्शन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक बिनोद यादव उर्फ फुटल कपार की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर चौक पर कैंडल जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया है ।

विनोद यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग व पदाधिकारियों को दिन के उजाले में भी पुल का जर्जर स्थिति दिखाई नहीं पड़ रहा है।

इसलिए कैंडल जलाया गया ताकि इन सभी लोगों को बरमसिया पुल का पीलर जो हवा में लटका हुआ है वह उन्हें दिखाई पड़े ।

एक और जहां दो वर्षों पुर्व से यह पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पुल का पीलर हवा में लटकी हुई है । जिससे कभी भी एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है ।

श्री यादव ने बताया कि पुल का जीर्णोद्धार एवं नया पुल ना बनाकर मेरे ऊपर झूठा मुकदमा कराया जाता है जो दुर्भाग पुर्ण है ।

कहा कि हमारे उपर आरोप लगाया गया है की बिनोद यादव उर्फ फुटल कपार के द्वारा बीना अनुमति के धरना प्रदर्शन ओर पुतला दहन किया गया है, जबकी कार्यक्रम से पूर्व 19 सितंबर को ही प्रखंड मुख्यालय जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से सभी कार्यक्रम के लिए लिखित आवेदन दिया गया है ।

जिसका प्रखंड कार्यालय द्वारा दी गई रिसीविंग आवेदन की छाया प्रति भी मेरे पास मौजूद है साथ ही जिस समय आवेदन सौंपा गया उसका वीडियो भी हमारे पास मौजूद है । साथ ही प्रखंड मुख्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा के द्वारा भी इसे देखा जा सकता है ।

अनुमति देना या ना देना वह पदाधिकारी का काम है मेरा काम है संवैधानिक ढंग से जनता हित के लिए अनुच्छेद 19 (1) क के तहत् अपना मांग रखना ।

आगे मेरे ऊपर आरोप है कि 25 सितंबर को बरमसिया पुल जाम करके मैंने पुतला दहन किया जबकि ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया है ।

श्री यादव ने राजस्व कर्मचारी कमलेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लगता है उनके द्वारा बरमसिया पुल आंदोलन को दबाने के लिए किसी के कहने पर झूठा मुकदमा करने पर मजबूर थे ।

यदि बरमसिया पुल पर जमकर किए गये पुतला दहन का कोई भी वीडियो फुटेज , फोटो या कोई और साक्षय हे तो पेश करें । मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है कि पुतला दहन का परमिशन नहीं लिया गया है ।

कौन सा पदाधिकारी का हिम्मत है जो पुतला दहन का परमिशन किसी को दे सके । परंतु भारतीय लोकतंत्र में पुतला दहन का कार्यक्रम होता है ।

आंदोलन को दबाने के लिए एवं बरमसिया पुल से ध्यान भटकाने के लिए साजिश के तहत झूठा मुकदमा किया गया है।

बिनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने आमजनों से आग्रह पुर्वक अपील करते हुए कहा की आप सभी लोग अपना आशीर्वाद और समर्थन मुझे दें । जनता की हित के लिए मे नातो कभी किसी से डरा हूं नाही कभी डरूंगा , ओर जन जन के लिए हमेशा लडूंगा ।

बिनोद यादव ने कहा कि जन जन के लिए एक मुकदमा नहीं सौ मुकदमा भी होगा मुझे फर्क नहीं पड़ता , मैं आमजनों के लिए हमेशा आवाज उठाता रहूंगा ओर जन-जन के लिए मैं अपना गिरफ्तारी बारंबार देता रहुंगा ।

मौके पर संतोष कुशवाहा , मनोज ठाकुर , बुल्लू मंडल , मुकेश दास , अरविंद ठाकुर , अरविंद दास तथा राकेश कुमार के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Check Also
Close