
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
श्रम संसाधन विभाग अरवल द्वारा, कृषि भवन में श्रम अधिकार दिवस मनाया गया, जिसका उद्घाटन श्रम अधीक्षक अरवल एवं जिला नियोजन पदाधिकारी साधना कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि साधना कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक से एक बढ़कर कार्यक्रम लाया गया है।
जिसका मजदूरों को लाभ लेना चाहिए, एवं हमारे संस्था द्वारा टूल किट इलेक्ट्रीशियन किट सिलाई किट ब्यूटीशियन कीट एवं स्टडी किट का भी वितरण किया जाएगा, श्रम अधीक्षक अरवल ने बताया कि सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए बहुत से कल्याणकारी योजनाएं चल रही है जिसका मजदूरों का लाभ लेना चाहिए।
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी एवं अजय शर्मा tu सीसी जिला अध्यक्ष, उपेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष करपी जोगेंद्र दास प्रखंड अध्यक्ष बंसी सहेंद्र कुमार प्रखंड अध्यक्ष कुर्था विवेक कुमार, एवं बैजू कुमार, अरवल जिले के सभी प्रखंडों से सभी ग्राम पंचायत से एक मजदूर को एक दिन का भाड़ा एवं vata ₹590 रुपए का भुगतान किया गया, यह ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर था।
जिसका उद्देश्य मजदूरों के बीच जागरूकता पैदा करना, अजय शर्मा ने बताया कि की ट्रेड यूनियन को संसाधन विभाग द्वारा सभी कार्यों की जानकारी नहीं दी जाती है एवं बिचौलिए द्वारा काम कराया जाता है।
इसका हम घोर विरोध करते हैं मजदूरों की हक अधिकार के लिए ट्रेड यूनियन लगातार आवाज बुलंद करता रहेगा।
इस अवसर पर कुर्था श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन,kaler, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी धीरज कुमार, बंसी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी viva कुमारी, अरवल श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, एवं करपी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल थे।
भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि यह मजदूर का ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर था। इस प्रशिक्षण से मजदूरों को लाभ लेना चाहिए, श्रम अधीक्षक द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित क्षेत्र के एवं निबंधन एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया,