Friday 09/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
मोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपणत्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किए बरामदफिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरीअमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज… 15 शहरों पर PAK का हमला, ढाल बना रहा भारत का सुदर्शन-400इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, डीएम एसपी ने किया निरीक्षणट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्या
बिहारराज्यवैशाली

दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम एसपी ने की जॉइंट ब्रीफिंग

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

  • जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न 
  • सीसीए मामले में 6 और 7 अक्टूबर को डीएम करेंगे सुनवाई
  • 3 और 4 अक्टूबर को थानों में होगा शस्त्र सत्यापन

हाजीपुर: दुर्गा पूजा और विजयादशमी में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा जिला समाहरणालय सभा कक्ष में संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की जॉइंट ब्रीफिंग की गई।

 जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक भी हुई, इसमें जिला के सभी अंचलों से पूजा पंडाल के अध्यक्ष, सचिव एवं पूजा समिति के प्रतिनिधि शामिल हुए।

ज्वाइंट ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने बताया कि जिला में 500 से ज्यादा पॉइंट पर पदाधिकारी और फोर्स को तैनात किया जा रहा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस, सीसीटीवी और ड्रोन की नजर रहेगी।

 उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया की विसर्जन के दौरान पूरी वीडियोग्राफी अवश्य कराएं। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडलवार एसडीएम, बीडीओ , सीओ तथा थाना प्रभारी के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा की।

 जाना गया की कितनी जगह पर पंडाल बन रहा है, मूर्ति स्थापित हो रही है और कितने जगह पर विजयादशमी के दिन रावण वध का कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि वे सीसीए मामले में 6 और 7 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि पदाधिकारी 107 और 126 के तहत बंध पत्र का प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में ट्रैफिक प्लानिंग भी कर लें।

बीडीओ , सीओ तथा थाना प्रभारी कलश स्थापना के दिन से एक साथ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और स्थानीय लोगों से फीडबैक लेंगे।

उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे लॉज, होटल आदि पर अभी से नजर रखें और यहां अचानक रेड करें।

 उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के गैर हाजिर पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अभी से प्रतिदिन हरेक पंडाल में नियमित रूप से विजिट करें।

 उन्होंने बताया कि 8 से 10 पंडाल पर एक पुलिस पदाधिकारी को डेप्यूट किया जा रहा है।

 3 अक्टूबर तक सभी पूजा पंडाल को लाइसेंस निर्गत कर दें। पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि हथियार का प्रदर्शन न हो। इस आशय का लिखित शपथ पत्र आयोजक से लेना है। शराबबंदी को लेकर सख्ती रहनी चाहिए।

 उन्होंने बताया कि पूजा त्यौहार के दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सोशल मीडिया सेल कार्यरत है। नदी तालाब के किनारे रावण वध नहीं करना है। छेड़खानी और चेन स्नेचिंग को लेकर भी पुलिस को अलर्ट रहना है।

 इसके पहले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिला पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि वे प्रशासन के साथ विधि व्यवस्था संधारण में सक्रिय रूप से हिस्सा ले।

वे किसी के बहकावे में न आए। वैशाली गणतंत्र की धरती है। यहां मेलजोल वाली संस्कृति की लंबी परंपरा रही है। आप उसे परंपरा को बनाए रखें।

 उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि वे अपने पंडाल में अवश्य रहे, ताकि प्रशासन द्वारा जब भी खोजा जाए, वे मिल सके।

शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डीजे पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। खतरनाक घाटों को चिन्हित किया गया है, वहां न जाए।

उन्होंने बताया कि तीन और चार अक्टूबर को थाना में शस्त्र का सत्यापन किया जाएगा। हर्ष फायरिंग नहीं होना चाहिए। वॉलिंटियर्स अच्छी संख्या में रखें। पंडाल और प्रतिमा की ऊंचाई को सीमित रखें , ताकि विसर्जन में कोई कठिनाई न हो।

भीड़ नियंत्रण के लिए बेरीकेडिंग करवाए।

जॉइंट ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी एसडीपीओ, सभी डीसीएलआर सभी बीडीओ , सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी तथा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Check Also
Close