धोखराहा कालोनी में बंगला भाषी लोगों ने हक हकूक को ले हुये एकजुट

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मानपुर थाना क्षेत्र के धोखराहा कॉलोनी में बिहार बंगाली समिति के बैनर तले बंगला भाषी लोगों की एक बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ कृष्णधन दास ने किया ।
वहीं बैठक में मुख्य रूप से डॉ राजू विश्वास ,बिंदु वैद्य ,गोविंद दास ,राकेश देवनाथ ,गौतम पाल, विजय देवनाथ, आसिम देवनाथ, संजय विश्वास नित्यानंद मंडल, तरणी दास ,सुधीर दास, सुधांशु दास ,उमेश सरकार आदि मौजूद रहें।
बैठक में मुख्य रूप से बंगला भाषा लोगों के हक हक के लिए एकजुट रहने पर संकल्प लिया गया ।वहीं सरकार से मांग की गयी कि बिहार में रह रहे बंगला भाषियों को संवैधानिक अधिकार मिले।
साथही जातीय आरक्षण पर सरकार विशेष रूप से चर्चा करें। वहीं बंगाली भाषा समाज के लोगों को शिक्षा के उत्थान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी ।साथ ही समाज के उत्थान के लिए रणनीति बनायी गयी।