Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

धोखराहा कालोनी में बंगला भाषी लोगों ने हक हकूक को ले हुये एकजुट

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मानपुर थाना क्षेत्र के धोखराहा कॉलोनी में बिहार बंगाली समिति के बैनर तले बंगला भाषी लोगों की एक बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ कृष्णधन दास ने किया ।

वहीं बैठक में मुख्य रूप से डॉ राजू विश्वास ,बिंदु वैद्य ,गोविंद दास ,राकेश देवनाथ ,गौतम पाल, विजय देवनाथ, आसिम देवनाथ, संजय विश्वास नित्यानंद मंडल, तरणी दास ,सुधीर दास, सुधांशु दास ,उमेश सरकार आदि मौजूद रहें।

बैठक में मुख्य रूप से बंगला भाषा लोगों के हक हक के लिए एकजुट रहने पर संकल्प लिया गया ।वहीं सरकार से मांग की गयी कि बिहार में रह रहे बंगला भाषियों को संवैधानिक अधिकार मिले।

साथही जातीय आरक्षण पर सरकार विशेष रूप से चर्चा करें। वहीं बंगाली भाषा समाज के लोगों को शिक्षा के उत्थान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी ।साथ ही समाज के उत्थान के लिए रणनीति बनायी गयी।

Check Also
Close