अपहृत नाबालिग युवती बरामद, अपहर्ता भी गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत चार माह पूर्व नाबालिक युवती के दर्ज अपहरण के मामले में अपहरण कर्ता युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं अपहृत नाबालिग युवती भी बरामद कर ली गयी है।मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि बरामद नाबालिग युवती के मेडिकल जांच और न्यायलय में बयान के लिए बेतिया भेजा गया है।
न्यायलय में बयान के बाद मामला और क्लीयर हो जायेगा। वहीं गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी निवासी राकेश चौधरी को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत नौ मई को एक नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में पोस्को एक्ट और अपहरण के धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था।
उसके बाद अपहृत नाबालिग युवती के बरामदगी के लिए पुलिस प्रयासरत थी।जिसे नाटकीय ढंग से सोमवार की रात बरामद कर लिया गया।