Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
अरवलबिहारराज्य

नेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का किया गया आयोजन: राजेश कुमार सिन्हा

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को माय भारत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा स्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्था मैं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र अरुण के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

साथ ही विद्यालय परिसर में अवस्थित गांधी प्रतिमा पर प्रधानाचार्य एवं नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को टोपी ,डायरी एवं कलम देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक सभी प्रखंडों में युवा क्लबो के माध्यम से विद्यालय ,मंदिर परिसर, छठ घाट ,स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान, सामुदायिक भवन ,पंचायत भवन ,आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता का कार्य किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार नरेंद्र कुमार राहुल कुमार एवं देवेंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान किया।

नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवी नितेश कुमार एवं वीरेंद्र कुमार तथा हिंदुस्तान शिक्षा संस्थान के निधि कुमारी कलावती देवी का सराहनीय योगदान रहा।, महिला मंडल कुरथाके सभी सदस्य गण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Check Also
Close