Saturday 08/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
देश के विकास में बेटियों की योगदान किसी बेटे से कम नहीं: महामंत्रीप्रगती यात्रा में मुख्यमंत्री ने जमुई को दिये 890 करोड़ की सौगातचित्रकार कौशलेश पांडेय रविवार को होंगे आरंभ सम्मान से सम्मानितरविवार को होगा अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का बैठकगुरु के बिना जीवन अधूरा: त्याजी जी महाराजनेपाल काम करने गए मजदूर की सड़क हादसे में मौतनोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठकहिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनफॉरेस्टर और सिपाही का शराब पीते वीडियो वायरलबेटे ने किया ऐसा कुकर्म, अब वृद्ध पिता को भोगनी पड़ रही है उसकी सजा, जाने क्या है मामला
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

दिनोंदिन बढ़ती जा रही है बापू की प्रासंगिकता

बेतिया मैनाटांड अक्षय कुमार आनंद ही दीजिए 

मैनाटांड़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज और भी प्रसांगिक हो गये हैं। साथ ही उनकी कृति और महानता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसीलिए देश और दुनिया आज भी बापू के कायल हैं।

उक्त बातें विधायक वीरेंद्र गुप्ता के है।वे प्रखंड के सबेया के एक विद्यालय में में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 155 वीं गांधी जयंती के मौके पर बोल रहे हैं।

उधर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में भी गांधी जयंती मनायी गयी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बतायें गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने कहा कि बापू के सदाचारी व्यक्तित्व के कारण ही उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि से विभूषित किया गया था। बापू के सद विचारों का अनुकरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

महात्मा गांधी ने भारत के स्वाभिमान और अखंडता खातिर अपने आप को समर्पित कर दिया। महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने से भारत देश का विकास संभव है।

वहीं बापू ने गांव गांव में लघु एवं कुटीर उद्योग का जाल बिछाया था। मौके पर राष्ट्रपिता के सम्मान में भजन भी गाये गये।

मौके पर शिक्षक राजेश प्रसाद यादव, मोतीचंद, रामबाबू,नितीश्वरनाथ तिवारी, ललन राम ,सोहराब अंसारी, अमित कुमार सहित शिक्षक ,शिक्षिका में और छात्रायें मौजूद रहीं।

Check Also
Close