[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतासस्कूलस्टार्टअप

इंटर स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का हुआ उद्घाटन

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): दावथ में गांधी जयंती के अवसर पर टाइप फोर इंटर स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्लस टू का उदघाटन डीओ मदन राय एवं डीपीओ रोहित रोशन के द्वारा किया गया ।जबकि कार्यक्रम का संचालन पूर्व उप प्रमुख हरिहर राय ने किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला से आए अतिथियों ने कस्तूरबा गांधी, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा के साथ नमन किया।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का बारी -बारी से स्वागत बुके एवं अंग वस्त्र देकर किया गया ।कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान – स्वागत है हम आपका अभिनंदन करते हैं, कस्तूरबा गांधी के प्रांगण में हम वंदन करते हैं से किया,तथा कार्यक्रम में उपस्थित प्लस टू कि छत्राओं ने रिकार्डिंग पर बहुत ही सुंदर वंदे मातरम एक्शन के साथ प्रस्तुत किया।

डीपीओ ने उपस्थित अभिभावकों एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे जिले में अभी 18 कस्तूरबा गांधी छात्रावास है।

जबकि टाइप 4 के लिए आज गांधी जयंती के अवसर पर जिले के रोहतास , दिनारा,कोचस एवं दावथ प्रखंड सहित चार टाइप फोर इंटरस्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय का उदघाटन किया गया।

जहां पर अब सरकार के द्वारा वर्ग 1 से 12वीं तक की शिक्षा आवासीय व्यवस्था में ही दी जाएगी।डीईओ ने कहा कि अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं को सरकार के द्वारा दी हुई आवासीय व्यवस्था में ही रहकर वर्ग 1 से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त कर पास आउट करेगी ।

बताते चलें कि दावथ प्रखंड में इंटर स्तरीय कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय प्लस टू का तीन मंजिला इमारत का निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम द्वारा निर्मित है।

जिसमें कुल 32 कमरा के साथ ही एक बड़ा डाइनिंग रूम एवं रसोईया तथा गार्ड के लिए तीन कमरा अलग से बनाया गया है, जिसकी प्राकल्लित कुल राशि लगभग ढाई करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है।

मौके पर डीपीओ मध्यान भोजन रविंद्र कुमार, संभाग प्रभारी सुधीर मोहन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद किशोर सिंह, बीडीओ कुमार अश्विनी, सीओ सौरभ कुमार, मनरेगा पदाधिकारी शशि भूषण,बीपीएम अमन कुमार, लेखपाल रवि कुमार, प्रधानाध्यापक कौशलेश कुमार , दावथ मुखिया चंदन कुमार सिंह, सरपंच वीर बहादुर सिंह पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह मुखिया धनजी शर्मा,

पूर्व प्रमुख चितरंजन पासवान बीडीसी राजेश यादव,,पूर्व बीडीसी परवेज सिद्धिकी, विद्यानंद पांडे , गुड्डू तिवारी ,रघुनाथ सिंह, उपेंद्र सिंह, बीटीसी के साथ है कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन मैनेजर आनंद किशोर सिंह राजेश कुमार सिंह, श्री भगवान सिह, अनूप कुमार, सिह उपस्थित रहे।

Check Also
Close