शारदीय नवरात्र को ले अहिरवलिया में निकली कलश यात्रा

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार की रिपोर्ट
मैनटाड़: प्रखंड के अहिरवलिया गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर से शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी ।इस दौरान गाजे-बाजे एवं हाथी घोड़े के साथ निकली कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रहा।
कुंवारी कन्यायें कलश लेकर करताहा नदी के तट पर पहुंची। जहां पर कलश में जल भरकर मां दुर्गा मंदिर वापस लौटीं। भक्तों के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजता रहा। जय माता दी, जय मां शेरावाली,मां दुर्गा की जय आदि जयघोष से सारा माहौल भक्तिमय हो गया।
सुबह से ही अहिरवलिया गांव में कलश यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गयी थी ।सब कोई उत्साह में था।मौके पर शंभू राम,रंजन कुमार ,पवन कुमार,संजय कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।