इंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखवा बसंतपुर गांव के पास इंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में भू धारी द्वारा किये जा रहे अड़चन को सीओ आशीष आनंद,बीपीआरओ गोविंद कुमार,दरोगा तपेश्वर सिंह आदि के उपस्थिती में गुरुवार को दूर किया गया।
अधिकारियों के देखरेख में सड़क निर्माण कार्य आरंभ कराया गया। सीओ आशीष आनंद ने बताया कि इंडो नेपाल बार्डर सड़क में शेखवा बसंतपुर के पथ के एलाटमेंट कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है।
जिससे सड़क का कार्य वहां पर बाधित है। सीओ ने बताया कि उक्त मौजा में पथ एलाटमेंट में पड़ने वाली जमीन बकास्त वृतदार किस्म का है। जिसके भुगतान की मांग भू धारी द्वारा की जा रही है।साथ ही कार्य नहीं करने दिया जा रहा है।
ऐसे में अवरोध दूर करने के लिए एसडीएम के निर्देश के आलोक में सड़क निर्माण में हो रही अड़चनों को आज दूर कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।