झोपड़ीनुमा घर से गांजा बरामद, घरवाला भी धराया

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार की रिपोर्ट
मैनाटांड़: स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार के अपराह्न थाना क्षेत्र के पदमौल गांव से एक घर से गांजा बरामद किया है ।मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पदमौल गांव स्थित एक भूसौली में गांजा छुपा कर रखा हुआ है ।
तुरंत दरोगा तपेश्वर सिंह,दरोगा जय भगवान कुमार सहित पुलिस बल को भेज कर सूचनार्थ जगह पर कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के दौरान पदमौल के नौशाद आलम के भूसौली से पांच किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ।
कार्रवाई करते हुए गृह स्वामी नौशाद आलम को भी निरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर नौशाद आलम को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।