‘ स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीडीओ ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र देकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट सुजीत कुमार
- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत
” स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र से सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति पत्र पाने वाले व्यक्ति के नाम
1. राजा बाबू कुमार (डाटा एंट्री ऑपरेटर SBMG /LSBA)
2. कनक चंद्र स्वच्छता पर्यवेक्षक खरूआ चैनपुर
3. मेघु बैठा स्वच्छता पर्यवेक्षक भगवानपुर
4. पूनम कुमारी स्वच्छता पर्यवेक्षक बरहरवा सिवन
5. तबरेज आलम स्वच्छता पर्यवेक्षक करमावा ,
6. सोनी कुमारी स्वच्छता पर्यवेक्षक गवनद्री को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया!