नोखा में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटी, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत; बस कंडक्टर सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जखनी और पेनार के बीच बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि टक्कर के बाद बस पलटने से बस सवार कई लोग घायल हो गए।
मृतक की पहचान बाइक सवार राजपुर थाना क्षेत्र के कर्मकिला निवासी कृष्णा राम उर्फ मुंशी राम के रूप में हुई है।
जबकि गंभीर रूप से घायल में बस कंडक्टर सियादर यादव, बस सवार मलवार निवासी विजय कुमार पंडित, सुअरा निवासी शुवमुनि कुमार, जमुई जिले के बटिया निवासी लालजी सिंह एवं छोटी सिंह शामिल हैं। इनके अलावे अन्य लोगों की चोटें आई हैं।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सासाराम से पटना जा रही सोनभद्रा बस जखनी से कुछ दूर आगे सासाराम की ओर जा रही महिंद्रा मैक्सिमो मिनी वैन में टकराते हुए बिजली पोल और बाइक में टक्कर हुए सड़क पर पलट गई। घटना के बाद अफरा तफरी के साथ कोहराम मच गया।
चिख चित्कार के बीच आसपास के जुटे ग्रामीण लोगों की बचाने में जुट गए। उसी दौरान रास्ते से जा रही राजपुर के जिला पार्षद रेशमा कुमारी