Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

भंगहा में लाखों रुपये मूल्य के गांजा के साथ दो तस्कर धराये

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: भंगहा पुलिस ने नेपाल से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को धर दबोचा है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद माझी को शनिवार के सुबह गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर नेपाल से गंजा की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गये है। त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनार्थ जगह पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर नाका लगा दिया।

इसी दौरान धुमाटाड़ जसौली शीतला माई मंदिर से सटे तीनमुहानी के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति माथा पर बोरा लिये हुए आते दिखाई दिये। जब पुलिस ने दोनों संदिग्ध को रोकना चाहा तो उक्त लोग माथे से बोरा फेककर भागने लगे।

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए भाग रहे दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़ने के दौरान पूछताछ के बाद दोनों ने अपना नाम थाना क्षेत्र के बेहरी गांव निवासी प्रहलाद दिसवा तथा रामपुर गांव निवासी त्रिलोकी खवास बताया।

जब बोरे की तलाशी ली गयी तो बोरे से 20 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों और गांजा को जब्त कर थाना लाया गया।

इधर थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद माझी ने बताया कि धराये तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर दोनो तस्कर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।जब्त गांजा कि अंतरराष्ट्रीय कीमत आठ लाख छत्तीस हजार रुपए आकी गई है।

वही छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद माझी, पुअनि मुकेश कुमार पासवान, सअनि सुरेंद्र जायसवाल, सुरेंद्र पासवान, रामेश्वर यादव, हवलदार राजनाथ रविनाथ, डीएपी सिपाही दीपक कुमार, राजेश कुमार सिंह आदि शामिल रहें।।

Check Also
Close