Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

चक्रसन में मनेगा कर्मा धर्मा का महापर्व, हुई तैयारी बैठक       

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मानपुर थाना क्षेत्र के चक्रसन में कर्मा धर्मा महापर्व और चंपारण आदिवासी उरांव महासभा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके लिए अभी से सभी गांव के गुमास्ता अपने-अपने दायित्व के लिए तैयार हो जायें ।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी कार्यक्रम अपने निर्धारित तिथि आगामी 13 अक्टूबर को मनाया जायेगा।

उक्त बातें चंपारण आदिवासी उरांव महासभा के अध्यक्ष जयप्रकाश उरांव ने आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही ।आदिवासियों का महापर्व कर्माधर्मा चक्रसन गांव में ही मनाया जायेगा ।इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।

लगभग सभी आदिवासी गांव के गुमास्ताओं की इसकी जवाबदेह दी गयी है। बैठक का संचालन करते हुए शंभू उराव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बगहा सांसद को बनाने पर चर्चा की गयी।

बैठक में उपाध्यक्ष पवन उराव, सचिव सुजीत उरांव, धर्मदेव उराव, उमेश उराव, वीरेंद्र उराव, महात्मा उराव, दिनेश उराव, जंगबहादुर उराव ,शंकर उराव ,अजय उराव, करण उराव, मनोहर उरांव आदि शामिल रहें।

Check Also
Close