आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ गोद भराई कार्यक्रम रस्म का आयोजन

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: गोद भराई दिवस के अवसर पर सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सात से नौ महीने की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई।महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। पौष्टिक पदार्थ भी भेंट किए गए।
आंगनबाडी सेविका किरण कुमारी ने बताया कि सभी महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पोषण की जरूरत होती है।
पोषण की कमी होने से महिला में खून की कम हो जाता है। जिससे कुपोषण का शिकार हो जाती है। इस मौके पर पर्यवेक्षिका मेनिका मुन्नी ने कहा कि यह योजना विलुप्त होने के कगार पर था ।
बाल विकास परियोजना द्वारा इस कार्यक्रम को गांव की महिलाओं के बीच करने से जागरूकता बढ़ी है। इस अवसर महिलायें मौजूद रहीं।