नकछेद बहुअरवा में स्मार्ट मीटर लगाने गये बिजली अधिकारियों का हुआ विरोध, बैरंग लौटना पड़ा

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के नकछेद बहुअरवा गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गये बिजली अधिकारियों व कर्मियों को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा ।लोगों के आक्रोश को देखते हुए बिजली अधिकारियों व कर्मियों को बिना स्मार्ट मीटर लगाये बैरंग लौटना पड़ा ।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में नकछेद बहुअरवा गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गये कर्मियों को लोगों ने वापस कर दिया था ।उसके बाद बिजली अधिकारियों कर्मियों के द्वारा समझाया भी गया था फिर भी लोगों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाया ।
उसके बाद रविवार को एसडीओ पुनेंद्र कुमार,जेई सुशील कुमार, गौनाहा जेई प्रमोद पासवान सहित अन्य बिजली अधिकारी व कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने उक्त गांव में पहुंचे।लोगों को अधिकारियों के द्वारा समझाया जा रहा था कि आप सभी स्मार्ट मीटर लगायें।
स्मार्ट मीटर आपका हक में है आप जितना बिजली उपयोग करेंगे उतना ही भुगतान करना होगा। फिर भी लोग नहीं माने लोगों के हो हंगामा करना शुरू कर दिया ।
अधिकारियों को घेर कर लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को देखते हुए बिजली अधिकारी वापस लौट गये। इधर जेई सुशील कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाना बिजली उपभोक्ताओं के हक में है।
नकछेद बहुअरवा गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया है ।इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुरुषोत्तमपुर थाना में आवेदन प्रतिवेदित किया जा रहा है।