Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
Crime Newsअरवलबिहारराज्य

अरवल पुलिस द्वारा किया गया 540.61gk गाजा सहित 6 चक्का गाड़ी जप्त

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल पुलिस द्वारा 540.61. गांजा जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल श्री राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल सुश्री कृक्ति कमल के नेतृत्व में दिनांक 07.10.2024 के रात्रि में कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा एन०एच०-139 पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

तभी एक छः चक्का ट्रक औरंगाबाद के तरफ से आते हुए दिखाई दिया। शक के आधार पर वाहन को कलेर थाना द्वारा रोका गया।

तभी पुलिस को देखकर वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा। पुलिस द्वारा पीछा कर उसे कलेर बाजार के पास पकड़ लिया गया, परन्तु अंधेरे का फायदा उनकर वाहन चालक भागने में सफल रहा।

उक्त वाहन का विधिवत जांच के उपरांत पाया गया कि गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ है। इस संबंध में कलेर थाना काण्ड सं० 131/24, दिनांक 08.10.2024 दर्ज किया गया है। तथा गाड़ी के उपचालक एवं लाईनर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

बरामदगीः-

1. एक 06 चक्का ट्रक रजि० HR67E 5642

2. दो मोबाईल एवं एक ए०टी०एम० कार्ड

3.540.61 कि०ग्रा० गांजा

गिरफ्तारीः-

1. (उपचालक) विजय राय, उम्र-करीब 32 वर्ष, पिता रामबली राय, सा०-सैदाबाद दियर, थाना-राघोपुर, जिला-वैशाली

2. (लाईनर) मनीष कुमार, उम्र-करीब 20 वर्ष, पिता-गया राय, सा०-रामपुर, थाना-राघोपुर, जिला-वैशाली

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/बल

अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष, कलेर थाना

हरेन्द्र राम, कलेर थाना 2

3. कलेर थाना सशस्त्र बल

Check Also
Close