सोनो मे बज्रपात से दो जनों की मौत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरकेन गाँव में मंगलवार की संध्या चार बजे के करीब मुसलाधार बारिश के बीच जोरदार गरज के साथ हुई बज्रपात मे दो व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक दोनों व्यक्ति मकरकेन गाँव निवासी 55 वर्षिय खुभलाल यादव एवं 15 वर्षिय सिंघेश्वर कुमार के रूप में की गई है।
बताया गया है कि दोनों व्यक्ति खेतों में मवेशी चरा रहा था तभी अचानक जोरदार गरज के साथ ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई है । घटना के बाद परिजनों मे मातम पसरा हुआ है ।