Crime Newsजमुईबिहारराज्य
सोनो मे बज्रपात से दो जनों की मौत

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरकेन गाँव में मंगलवार की संध्या चार बजे के करीब मुसलाधार बारिश के बीच जोरदार गरज के साथ हुई बज्रपात मे दो व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक दोनों व्यक्ति मकरकेन गाँव निवासी 55 वर्षिय खुभलाल यादव एवं 15 वर्षिय सिंघेश्वर कुमार के रूप में की गई है।
बताया गया है कि दोनों व्यक्ति खेतों में मवेशी चरा रहा था तभी अचानक जोरदार गरज के साथ ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई है । घटना के बाद परिजनों मे मातम पसरा हुआ है ।




















