Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

दुर्गा पूजा को ले मैनाटाड़ में निकाला गया फ्लैग मार्च 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: दुर्गापूजा को सौहार्द पूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है। सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति का पैगाम दिया गया।

मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा ,मैनाटाड़, पदमौल ,पुरैनिया, बस्ठा ,पिपरा, चिउटाहा, धोबनी आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में नवरात्रि को मनाने की अपील की गयी। फ्लैग मार्च में सीओ आशीष आनंद,मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार के नेतृत्व में निकाला गया।

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से दुर्गापूजा के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, सरकार के निर्देशों का पालन करने, अफवाहों से बचने, संदिग्धों के बारे में पुलिस को सूचना देने, डीजे नहीं बजाने समेत सरकार के दिशा-निर्देश को मानने की अपील की गयी। पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। पुलिस चिन्हित जगहों पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

पूजा के दौरान क्षेत्र में जिला से भी पुलिस बल के साथ साथ दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी। मौके पर पुलिस और एस‌एसबी के अधिकारी व जवान शामिल रहें।

Check Also
Close