Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

स्मार्ट मीटर के विरोध में हुआ केस अविलंब वापस ले प्रशासन: विधायक 

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रखंड के नकछेद बहुअरवा गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के विरोध में तीन नामजद सहित बीस अज्ञात लोगों पर हुये प्राथमिकी दर्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

उन्होंने कहा है कि सरकार निजी कंपनी जैसे अदानी बंधुओं को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब लोगों से बिजली बिल के नाम पर नाजायज पैसा वसूल रही है ।

जो कहीं से ठीक नहीं है। स्मार्ट मीटर गरीबों के लिए काला कानून है। जो वापस होना चाहिए। साथ ही प्रशासन नकछेद बहुअरवा गांव के लोगों पर हुए केस को अविलंब वापस लें।

अन्यथा माले इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेगी ।विधायक ने बताया कि स्मार्ट मीटर जब लगता है तो जीरो बैलेंस बताता है।

वही जब लग जाता है तो तीन गुना बिल आने लगता है ।गरीब लोगों का ज्यादा पैसा स्मार्ट मीटर में लग रहा है। जो कहीं से उचित नहीं है ।विधायक ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया है।

Check Also
Close