स्मार्ट मीटर के विरोध में हुआ केस अविलंब वापस ले प्रशासन: विधायक

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रखंड के नकछेद बहुअरवा गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के विरोध में तीन नामजद सहित बीस अज्ञात लोगों पर हुये प्राथमिकी दर्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
उन्होंने कहा है कि सरकार निजी कंपनी जैसे अदानी बंधुओं को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब लोगों से बिजली बिल के नाम पर नाजायज पैसा वसूल रही है ।
जो कहीं से ठीक नहीं है। स्मार्ट मीटर गरीबों के लिए काला कानून है। जो वापस होना चाहिए। साथ ही प्रशासन नकछेद बहुअरवा गांव के लोगों पर हुए केस को अविलंब वापस लें।
अन्यथा माले इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेगी ।विधायक ने बताया कि स्मार्ट मीटर जब लगता है तो जीरो बैलेंस बताता है।
वही जब लग जाता है तो तीन गुना बिल आने लगता है ।गरीब लोगों का ज्यादा पैसा स्मार्ट मीटर में लग रहा है। जो कहीं से उचित नहीं है ।विधायक ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया है।