
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
उद्योग जगत का सूरज हुआ अस्त, रतन जी की सादगी और सरलता वह व्यक्तित्व के लिए प्रेरक है जो राष्ट्र के लिए कुछ करना चाहते हैं।
कॉविड-19 काल के संक्रमण में टाटा ने एक भी कर्मचारी का छटनी नहीं किया और उसे विपरीत परिस्थिति में भी अपने कर्मचारियों को 4% का अतिरिक्त बोनस दिया, राष्ट्र के प्रगति में मजबूत आधार स्तंभ के रूप में जिनका योगदान रहा है।
ऐसे शख्सियत को अद्भुत व्यक्तित्व को सादर नमन, जिनका जीवन विचार बहुत ही ऊंचा किंतु जीवन उतना ही सीधा सरल और सादा, सदैव यादों में रहेंगे सांसों में रहेंगे।
देश के दिल की धड़कनों में रहेंगे एवं भारत माता के अनमोल रतन के रूप में आपकी जय जयकार होगी।
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड की ओर से श्रद्धा सुमन समर्पित करते हैं, ओम शांति विनम्र श्रद्धांजलि।