Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा धूमधाम से की गयी। वहीं पूजा पंडालों अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु भक्तगण मां दुर्गा के चरणों में माथा टेका।

प्रखंड के बेलवाडीह माई स्थान,इनरवा बसंतपुर, बिरंची, जबदी, बिरंची, प्रखंड मुख्यालय,मेला चौक, भंटाटांड़, डेलीबाखर आदि जगहों पर बने पूजा पंडालों में मां की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

बेलवाडीह माई स्थान पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के लिए भक्तों का तांता लग जा रहा है। आचार्य राजेश पांडेय के द्वारा सप्तशती का पाठ कराया जा रहा है।

पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। जो पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग कर रहे हैं।

बीडीओ दीपक राम, सीओ आशीष आनंद, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार सहित सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।

मौके पर बाबा नारायण दास, आचार्य राजेश पाण्डेय,अनिल पटेल, कमलेश प्रसाद, पप्पु सहनी, सुनील कुमार आदि श्रद्वालु मौजूद रहें।

Check Also
Close