पूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा धूमधाम से की गयी। वहीं पूजा पंडालों अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु भक्तगण मां दुर्गा के चरणों में माथा टेका।
प्रखंड के बेलवाडीह माई स्थान,इनरवा बसंतपुर, बिरंची, जबदी, बिरंची, प्रखंड मुख्यालय,मेला चौक, भंटाटांड़, डेलीबाखर आदि जगहों पर बने पूजा पंडालों में मां की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
बेलवाडीह माई स्थान पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के लिए भक्तों का तांता लग जा रहा है। आचार्य राजेश पांडेय के द्वारा सप्तशती का पाठ कराया जा रहा है।
पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। जो पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग कर रहे हैं।
बीडीओ दीपक राम, सीओ आशीष आनंद, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार सहित सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।
मौके पर बाबा नारायण दास, आचार्य राजेश पाण्डेय,अनिल पटेल, कमलेश प्रसाद, पप्पु सहनी, सुनील कुमार आदि श्रद्वालु मौजूद रहें।