कार से ले जा रहे शराब की 1221 बोतलें जब्त, तस्कर फरार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने इंडो नेपाल बार्डर से कार से ले जा रहे भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जब्त किया है। हालांकि पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहें।
पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार के अहले सुबह सूचना मिली कि घोड़ासहन केनाल के रास्ते किसी वाहन से शराब की खेप नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लायी जायेगी।
तुरंत एक टीम बनाकर घोड़ासहन केनाल के पास कुंअर भारती माई स्थान के पास से एक टीम बनाकर नाका लगा दिया गया।
हलांकि इसके पूर्व पुलिस गाड़ी को देख कार चालक कुंअर भारती माई स्थान के पास खड़ा कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा।
खड़ी कार को जब्त कर जब जांच की गयी तो कार के अंदर ग्यारह जूट के बोरें में नेपाल निर्मित कस्तूरी प्रीमियम शराब की 1221 बोतलें मिली।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कार के साथ शराब की बोतलों की जब्ती के मामले में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
वहीं शराब की बोतलों के साथ जब्त कार के ओनर के बारे में पता करने के लिए डीटीओ को लिखा गया है।